आजमगढ़ : लोकसभा चुनाव की बढ़ती सरगर्मी के मद्देनजर राष्ट्रीय सामाजिक न्याय आंदोलन की जिला कार्यकारिणी की बैठक स्व. चंद्रजीत यादव द्वारा स्थापित सामाजिक न्याय एवं बाल भवन केंद्र के सभागार में हुई। इस दौरान आंदोलन के अध्यक्ष रामकुमार यादव ने लोकसभा चुनाव में समर्थन का एजेंडा पेश किया। जिसमें निर्णय लिया गया कि महापरिवर्तन के विचारधारा वाले दल व प्रत्याशियों को समर्थन दिया जाएगा। सामाजिक न्याय एवं बाल भवन केंद्र के निदेशक रामजनम यादव ने कहा कि पदाधिकारियों एवं सदस्यों के विचार-विमर्श के बाद महागठबंधन से आजमगढ़ सदर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी अखिलेश यादव एवं लालगंज से लोकसभा प्रत्याशी जो भी मैदान में आएगा उसका समर्थन किया जाएगा। अध्यक्षता रामकुमार यादव ने की। इस अवसर पर अभयराज यादव, खुर्शीद आलम, हीरा लाल, दिनेश यादव व मुख्तार अहमद उपस्थित थे।