आजमगढ़ : अधिकारियों के सहयोग से शासन की प्राथमिकता बिदु में शामिल आइजीआरएस की शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में जनपद आजमगढ़ को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। प्रथम स्थान प्राप्त वाले जनपद में अमेठी एवं अमरोहा भी शामिल हैं। जनपद को प्रथम स्थान मार्च में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण करने पर प्राप्त हुआ है। जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने मुख्य राजस्व अधिकारी हरीशंकर एवं ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर शरद यादव के साथ सभी अधिकारियों की सराहना की। प्रदेश स्तर पर रैकिग में जनपद को शत-प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है। संपूर्ण समाधान दिवस, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन शिकायतों के निस्तारण में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दे रखे हैं कि इसमें प्राप्त प्रकरणों को सभी अधिकारियों द्वारा समयबद्ध ढंग से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। शिकायत निस्तारण के बाद शिकायतकर्ताओं से फीडबैक भी प्राप्त किया जाय। निर्देश दिया कि संपूर्ण समाधान दिवस पर ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले विभिन्न गरीब व्यक्तियों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिया जाए। प्राप्त शिकायतें व निस्तारण की स्थिति