आजमगढ़ : कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कल्यानपुर ग्राम निवासी रीना गौतम पत्नी इंदल गौतम शनिवार को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप न्याय की गुहार लगाई। पीड़िता का आरोप है कि गांव के ही कुछ लोगों ने उसे मारापीटा और जान माल की धमकी दी। पीड़िता ने अवगत कराया कि गत 29 मार्च की सुबह करीब 9.30 बजे वह अपने पति को बुलाने के लिए गई थी। तभी गांव के ही कुछ लोग उसे पास बुलाए और मारपीट करते हुए उसके जेवरात छीन लिए। चीखपुकार सुनकर आसपास के लोग भागकर मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया। पीड़िता ने ज्ञापन सौंप मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है।