आजमगढ़ : जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी की अध्यक्षता में रविवार को नेहरू हाल के सभागार में क्रमांक एक से 200 तक प्रथम पाली और 201 से 400 तक द्वितीय पाली और क्रमांक 401 से 600 तक तृतीय पाली में कुल 600 माइक्रो आब्जर्वर को ईवीएम एवं वीवी पैट के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान मॉकपोल व निर्वाचन प्रक्रिया को बताया गया। माइक्रो आब्जर्वर अपनी रिपोर्ट को निर्धारित प्रारूप में भरकर सामान्य प्रेक्षक को उपलब्ध कराएंगे।प्रशिक्षण में कुल 29 माइक्रो आब्जर्वर अनुपस्थित रहे। यदि इनके द्वारा 22 अप्रैल को प्रशिक्षण नहीं लिया गया तो इनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
निर्वाचन आयोग द्वारा नामित राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर इंजीनियर कुलभूषण सिंह ने ईवीएम और वीवी पैट के संबंध में हैंडऑन कराकर औार प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण दिया। जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने माइक्रो आब्जर्वर को ईवीएम व वीवी पैट संचालन और उसके तकनीकी पहलुओं के बारे में विस्तार से बताया। जिलाधिकारी ने माइक्रो आब्जर्वर को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण पूरे मनोयोग से करें। प्रशिक्षण इस प्रकार लें की मतदान के समय किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न न हो। मुख्य विकास अधिकारी डीएस उपाध्याय ने कहा कि प्रशिक्षण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें। इस अवसर पर परियोजना निदेशक अभिमन्यु सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी साहित्य निकष सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक डा. वीके शर्मा, रमेश शुक्ल सहित माइक्रो आब्जर्वर थे। ये आब्जर्वर प्रशिक्षण में रहे अनुपस्थित
प्रशिक्षण के दौरान प्रथम पाली में 12 अनुपस्थित रहे। इसमें निखिल प्रताप, सुनील कुमार सुबु़द्धि, रोहित गुप्ता, आनंद कुमार तिवारी, आनंद मोहन, कपिलदेव राम, मनमोहन गुप्ता, विनोद कुमार श्रीवास्तव, ए. गणेश राव, सुनील कुमार तिवारी, सुरजभान , रविकांत चौधरी। द्वितीय पाली में नौ अनुपस्थित रहे जिसमें विजय प्रताप सिंह, अमित कुमार अग्रहरि, वीरेंद्र प्रताप सिंह, दिनेश कुमार चतुर्वेदी, सर्वेश कुमार राम शुक्ल, अंशुल श्रीवास्तव, विकास आर. कुमार, अरविद कुमार सिन्हा व दीपक कुमार। तृतीय पाली में आठ अनुपस्थित रहे जिसमें संजय कुमार सिंह, वीरेंद्र प्रताप राव, रमाकांत यादव, पियूष मिश्रा, अनिल कुमार, जार्ज सोरेन, रमेश कुमार सिंह व सुरजीत विस्वास शामिल हैं।